GALLERY

Dharmendra ने 44वीं सालगिरह पर Hema Malini के पहनाई जयमाला किया Kiss

Hema Malini and Dharmendra Celebrates Their 44th Wedding Anniversary

Dharmendra और Hema Malini ने अपनी 44वीं सालगिरह का जश्न मनाया। कपल ने इस खास मौके को एक-दूसरे के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान धर्मेंद्र पत्नी हेमा को Kiss करते दिखे।

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) और एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपनी शादी की 44वीं सालगिरह का जश्न मनाया। इस खूबसूरत कपल ने इस खास दिन को एक-दूसरे के साथ सेलिब्रेट किया। एनिवर्सरी के मौके पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक-दूसरे को वरमाला पहनाते दिखे। दोनों ने वरमाला पहनाकर फोटो भी क्लिक करवाई। वहीं धर्मेंद्र इस खास मौके पर पत्नी हेमा पर प्यार लुटाते नजर आए। उन्होंने हेमा को Kiss करते हुए फोटो खिचवाई। दोनों की खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं दोनों की बेटी एक्ट्रेस ऐशा देओल (Esha Deol) भी साथ में नजर आई।

बता दें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में एक-दूसरे से शादी की थी। इस शादी से कपल की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम ऐशा देओल है जबकि छोटी बेटी का नाम आहना है। Photo Credit: Hema Malini, Esha Deol, Instant Bollywood Instagram Page.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button