Rahul Gandhi ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन
Rahul Gandhi files nomination from Rae Bareli
कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले राहुल ने रायबरेली में रोड शो किया।
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस (Congress) पार्टी ने रायबरेली (Rae Bareli) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपना उम्मीदवार बनाया है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने इस सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल ने रायबरेली में रोड शो किया।
पिछले काफी समय से राहुल गांधी को लेकर खबरों का बाजार गर्म था। माना जा रहा था कि वो अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब साफ हो चुका है कि राहुल अमेठी से नहीं बल्कि रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर इन खबरों पर विराम लगा दिया है। वहीं नामांकन दाखिल करने के दौरान राहुल के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जन खड़गे मौजूद रहे।
रायबरेली सीट पर राहुल गांधी से पहले उनकी मां सोनिया गांधी चुनाव लड़ती चली आ रही हैं। वहीं अब उन्होंने इस सीट को बेटे को सौंप दिया है। रायबरेली में लोकसभा चुनाव 5वें चरण में होने हैं। यहां 20 मई को वोट डाले जाएंगे। यहां से राहुल को कांटे की टक्कर बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह देते दिखेंगे। बता दें राहुल गांधी ने रायबरेली के अलावा वायनाड से भी नामांकन दाखिल किया है। वो वहां से भी चुनाव लड़ रहे हैं।