Urfi Javed ने पहना Magical Gown, ताली बजाने पर उड़ती हैं तितलियां
Urfi Javed amazed With Magical Dress
Urfi Javed walks in a Magical Gown. In this gown you can see Butterflies just in a clap. Urfi new look totaly surprised everyone. Now her video goes viral.
फैशनिस्टा उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन कुछ क्रिएटिव करती दिखती हैं। इस बार उनका ऐसा अंदाज देखने को मिला, जिसने सबको हैरान कर दिया है। उर्फी जावेद इस बार ऐसी-वैसी नहीं बल्कि मैजिकल ड्रेस (Urfi Javed Magical Gown) पहने दिखी हैं। उर्फी की इस ड्रेस ने हर किसी का दिल जीत लिया है। दरअसल इस ड्रेस से तितलियां भी उड़ती नजर आईं, वो भी सिर्फ एक ताली की आवाज पर। अब उर्फी का ये अंदाज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
उर्फी जावेद मुंबई में अपने गाउन का मैजिक दिखाती नजर आईं। उन्हें देखने के लिए पैपराजी की भीड़ मौजूद थी। इस दौरान काले रंग के ऑफ शोल्डर गाउन में उर्फी बेहद खूबसूरत दिखीं। उनके इस गाउन पर खूबसूरत फूल देखने को मिले। वहीं जब उर्फी ने ताली बजाई तो उनके फूलों से तितलियां निकलने लगीं। उर्फी का ये Magical Gown सबको हैरान किए हुए हैं।
वहीं उर्फी के इस अवतार को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। कोई उन्हें रियल फैशन इंफ्लूएंसर बता रहा है तो कोई इसे बेहद क्रिएटिव बोल रहा है। उर्फी को देख सब उन्हें मैट गाला के लिए जाने को बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी का ये मैजिकल गाउन बेहद चर्चा लूट रहा है।
बता दें उर्फी जावेद एक्टिंग के बाद अब सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। वो आए दिन एक से बढ़कर एक फैशन आइडियाज लेकर आती हैं। उनके आइडियाज अच्छे-अच्छे फैशन डिजाइनर्स को फेल कर रहे हैं। बता दें उर्फी इन दिनों एमटीवी के कपल बेस्ट रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) 15 में नजर आ रही हैं।