Smriti Mandhana Wedding Postponed: स्मृति ने डिलीट की शादी से जुड़ी तस्वीरें, पिता को आया था हार्ट अटैक
Smriti Mandhana deletes all wedding posts from social media as father got heart attack
Smriti Mandhana Wedding Postponed: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी कुछ समय के लिए टल गई है। उनकी शादी 23 नवंबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ होनी थी, लेकिन अचानक स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ी और शादी के कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। वहीं शादी के टाले जाने के बाद अब स्मृति ने शादी से जुड़े फंक्शन्स की तस्वीरों को डिलीट कर दिया है।

स्मृति मंधाना और पलाश की शादी पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में रही है। कपल के वीडियोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे थे। इंगेजमेंट से लेकर डांस, हल्दी, मेहंदी के इवेंट एक ड्रीम वेडिंग की ओर इशारा कर रहे थे। इनकी शादी की तैयारी और मौज-मस्ती अचानक सन्नाटे में बदल गई। स्मृति के पिता शादी से ठीक पहले अचानक बीमार पड़ गए। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद सभी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज चालू किया।

इस खबर के आते ही स्मृति और पलाश ने शादी को कुछ समय के लिए टाल दिया था कि अचानक पलाश के बीमार होने की भी खबर सामने आई। उन्हें भी आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि स्मृति के पिता अभी गंभीर हालत में है। स्मृति ने शादी को टालने के साथ ही अपनी शादी की अब तक की रस्मों की तस्वीरों और वीडियोज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया है। स्मृति पहले ही ये साफ कर चुकी हैं कि उनके पिता के बिना वो शादी नहीं करेंगी।




