GALLERY
Sachin Tendulkar की लाडली ने पहना पिंक गाउन, बला की खूबसूरत दिखीं Sara Tendulkar
Sara Tendulkar Looks Gorgeous in Pink Gown
Sara Tendulkar ने पिंक गाउन पहन इंटरनेट पर कहर ढा दिया है। हर कोई Sachin Tendulkar की लाडली की तारीफ करता दिख रहा है।
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की लाडली सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) पॉपुलेरिटी के मामले में अच्छी-अच्छी हिरोइनों की फेल करती हैं। सारा अब अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इन फोटोज में सारा लाइट पिंक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहने नजर आ रही हैं। वो बला की खूबसूरत दिखी हैं। सारा ने बेस मेकअप और मिनिमल ज्वैलिरी पहने हैं। उन्हें अपने इस ग्लैमरस अंदाज में जमकर पोज दिए हैं। सारा के इस लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें सारा पिछले कुछ समय से क्रिकेटर शुबमन गिल (Shubman Gill) के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में हैं।
Photo Credit: Sara Tendulkar.