GALLERY
Kriti Sanon का वायरल डेनिम लुक, Elle के लिए करवाया फोटोशूट
Kriti Sanon all Denim Look for Elle
Kriti Sanon ने Elle मैगजीन के लिए खूबसूरत फोटोशूट करवाया है। इसमें कृति ऑल डेनिम लुक में नजर आई हैं। उनका ये फोटोशूट वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म क्रू (Crew) की सफलता को जमकर इंज्वॉय कर रही हैं। कृति इस फिल्म में एयरहोस्टेस के किरदार में थीं। वहीं अब कृति फेमस एले (Elle) मैगजीन के कवरपेज पर जगह बनाने में सफल रही हैं। उन्होंने इस मैगजीन के लिए इंटरव्यू देने के साथ-साथ ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाया है। इस फोटोशूट में कृति ऑल डेनिम अवतार में दिखाई दीं। कृति अपनी हर फोटो और हर पोज में बेहद खूबसूरत नजर आईं। कृति की फोटोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।