POLITICS

Arvind Kejriwal को झटका, भेजे गए तिहाड़ जेल

Arvind Kejriwal sent to Tihar Jail till April 15

दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उन्हें 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल भेजने का फैसला लिया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्हें कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। केजरीवाल को 1 अप्रैल को हुई सुनवाई में 15 अप्रैल तक जेल भेजने का फैसला लिया गया है। उन्हें कुछ देर में तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा।

21 मार्च से अब तक वो पूछताछ के लिए ईडी (ED) की हिरासत में थे। कस्टडी पूरी होने की वजह से उन्हें सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। अरविंद केजरीवाल ने जेल में अपने साथ धार्मिक पुस्तक ले जाने की मांग की है। केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। वो बैरक में अकेले रहेंगे।

बता दें सीएम केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को ईडी ने पूछताछ के लिए अपनी गिरफ्त में लिया था। इसके बाद से उन पर लगातार शिकंजा कसता दिख रहा है। अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थक और नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button