ENTERTAINMENT
Urfi Javed ने पहना ‘टैनिस रैकेट’, देखें Video
Urfi Javed viral tennis racket dress Video
Urfi Javed अब नए स्टाइल में नजर आईं हैं। इस बार उन्होंने टैनिस रैकेट को अपना कपड़ा बनाया है। उर्फी के इस स्टाइलिश अंदाज का Video सोशल मीडिया पर चर्चा लूट रहा है।
सोशल मीडिया संसेशन बन चुकीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। इस बार उर्फी ने एक टैनिस रैकेट को अपना आउटफिट बनाया है। उर्फी ने इस आउटफिट को तैयार करते हुए एक Video सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो पहले टैनिस रैकेट को सजाते दिख रही हैं। इसके बाद वो उससे एक खूबसूरत ड्रेस बनाकर उसे पहने नजर आई हैं।
उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा लूट रहा है। बता दें उर्फी जावेद आए दिन अपने क्रिएटिव आइडियाज के चलते खबरों में रहती हैं। वो कभी फोन से तो कभी चार्जर से और कभी कागज के कपड़े बनाती हैं। उनका हर अंदाज सुर्खियां लूटता है।