दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने शराब घोटाला मामले में अपने दो मंत्रियों के नाम लिए हैं। उन्हें कोर्ट में बड़ा झटका लगा है। उन्हें 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल भेजे जाने का फैसला लिया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। उन्हें दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब कोर्ट ने 15 अप्रैल तक जेल भेज दिया है। वहीं केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान अपने ही दो मंत्रियों के नाम ले लिए हैं। उन्होंने AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) और आतिशी (Atishi) का नाम लिया है।
अरविंद केजरीवाल ने ईडी से कहा कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए आप के पूर्व कन्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने दिल्ली कोर्ट को पेशी के दौरान ये जानकारी दी। बता दें नायर को 2022 में गिरफ्तार किया गया था।
बता दें दिल्ली के सीएम केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने 21 मार्च को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया था। वहीं 1 अप्रैल को हुई सुनवाई के बाद उन्हें 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल भेजा गया है।