Arvind Kejriwal ने तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 2 जून को यानी आज सरेंडर करने को कहा था।
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अब से कुछ देर पहले तिहाड़ जेल (Tihar Jail) पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उन्हें 21 दिन की बेल दी गई थी। साथ ही 2 जून को सरेंडर करने के आदेश दिए थे। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए केजरीवाल अब एक बार फिर जेल पहुंच गए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने पहले माता-पिता का आशीर्वाद लिया। वो जेल रवाना होने से पहले सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने आवास से राजघाट के लिए रवाना हुए। उन्होंने परिवार समेत राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। राजघाट के बाद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ परिवार और आम आदमी पार्टी के कुछ नेता साथ नजर आए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तिहाड़ पहुंचकर जेल के अधिकारियों के सामने अपना सरेंडर किया। बता दें केजरीवाल को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 21 दिन की अंतरिम बेल दी गई थी। 2 जून को उन्हें खुद सरेंडर करने के आदेश दिए गए थे। बता दें प्रवर्ततन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था।