Urfi Javed अब अपने भारी भरकम गाउन की वजह से खबरों में आ गई हैं। उन्होंने इस बार 100 किलो की हैवी ड्रेस पहनी है। उनकी Photos सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
फैशनिस्टा उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस से अच्छे अच्छों के होश उड़ाती दिखती हैं। इस बार उर्फी ऐसा गाउन पहनकर सबके सामने आईं हैं कि सब देखते ही रह गए। गाउन का भार आपके हैरान कर देगा। ये गाउन हल्का फुल्का नहीं बल्कि 100 किलो का है। उर्फी ने इस गाउन में अपनी कुछ Photos को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है। फोटोज में उर्फी नीले रंग के हैवी फ्रिल ऑफ शोल्डर गाउन को पहने दिख रही हैं। वो इस गाउन में बेहद खूसबूरत दिखाई दीं। फोटोज शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं जहां खड़ी हो जाती हूं वहीं से रेड कार्पेट शुरू होता है।