Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग मामले में बदमाशों के चेहरे Reveal
Salman Khan house CCTV footage of two shooters released
Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में दोनों बाइक सवार बदमाशों के चेहरों को Reveal कर दिया गया है। घटना से जुड़ा CCTV फुटेज सामने आया है।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में अब बदमाशों के चेहरे Reveal हो गए हैं। बाइक सवार बदमाशों ने रविवार को सुबह करीब 4 बजकर 55 मिनट पर सलमान के घर के बाहर फायरिंग की थी। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसके बाद अब बदमाशों के चेहरों को भी रिवील कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक एक बदमाश रोहित गोदारा (Rohit Godara) है। वो राजस्थान में बिश्नोई गैंग को चालाता है।
इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने ली है। उसके भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सलमान खान को एक बार फिर धमकी देते हुए इसे महज ट्रेलर बताया था। बता दें लॉरेंस बिश्नोई सलमान को कई बार मारने की धमकी देता रहा है। वो इस समय जेल में कैद है और उसका भाई बाहर से गैंग को चला रहा है।
बता दें रविवार तड़के सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था। घर के बाद सुबह करीब 4 बजकर 55 मिनट पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई थी। इस घटना के बाद फॉरेंसिक टीम को घर की बाहरी दीवार पर बुलेट मार्क मिले हैं। साथ ही घर के अंदर से बुलेट के कवर मिले हैं। इस घटना के बाद सलमान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।