Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने
Salman Khan residence CCTV footage out
Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में CCTV फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते दिख रहा है।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में अब CCTV फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में बाइक सवार बदमाश बंदूक से फायर करता साफ दिखाई दे रहा है। कुछ सेकेंड की फुटेज में बाइक सवार साफ तौर पर सलमान के घर के सामने आते ही फायरिंग करते दिखे।
इस घटना से हर कोई हैरान है। घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) ने ली है। उसने एक धमकीभरे पोस्ट के जरिए सलमान को चेतावनी दी है।
बता दें रविवार को सुबह करीब 4 बजकर 55 मिनट पर सलमान खान के बांद्रा स्थित ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन राउंड फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सलमान के घर पहुंची थी। जांच के दौरान फॉरेंसिक की टीम को घर के बाहर की दीवार पर बुलेट मार्क दिखे थे। वहीं एक बुलेट कवर घर के अंदर से भी मिला है। सलमान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।