Shanaya Kapoor ने बैकलेस गाउन में दिए कातिलाना पोज, नजर हटाना मुश्किल
Shanaya Kapoor Looks Ravishing in White Backless Outfit
Shanaya Kapoor ने एक बार फिर स्टनिंग फोटोशूट करवाया है। वो बैकलेस गाउन में कातिलाना पोज देती नजर आई हैं। उनकी तस्वीरों से नजर हटाना मुश्किल है।
स्टार किड शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले ही सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। वो आए दिन अपना एक से बढ़कर एक अवतार दिखाती हैं। इस बीच शनाया ने एक बार फिर दिल जीतने वाला फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में वो व्हाइट कलर के बैकलेस गाउन को पहने नजर आईं। शनाया ने इस कातिलाना अवतार में एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। शनाया कपूर के इस फोटोशूट से नजर हटा पाना बेहद मुश्किल है। बता दें शनाया कपूर एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी हैं। वो फिल्म बेधड़क (Bedhadak) से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म की अनाउंसमेंट दो साल पहले की गई थी। अभी तक फिल्म बनकर तैयार नहीं हुई है।
Picture Credits: Shanaya Kapoor Instagram.