Blog

PM Modi ने हासिल की जीत, 3 लोकसभा चुनावों में इस बार अंतर सबसे कम

PM Modi wins Varanasi but sees big dip in vote share

लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर PM Modi ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट पर कब्जा जमाया है।

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election Results) के नतीजों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जीत हासिल की है। उन्होंने वाराणसी (Varanasi) लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। इस बार पीएम मोदी को 1.52 लाख वोटों से जीत दर्ज करवाई है। हालांकि पिछले 3 लोकसभा चुनावों में इस बार अंतर सबसे कम रहा है।

उन्होंने अपनी सीट को एक बार फिर जीत लिया है। इस बार उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय राय (कांग्रेस) को 1.52 लाख वोटों से हराया है। पीएम मोदी की इस जीत से जनता बेहद खुश है। हालांकि उनकी इस जीत का आंकड़ा पिछले दो बार से कम रहा है। चुनाव के नतीजों की गिनती में एक समय ऐसा भी आया जब पीएम मोदी पीछे चल रहे थे। वहीं उनको मिली इस कांटे की टक्कर ने सबको हैरान कर दिया है।

नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत तो हासिल हो गई है लेकिन ये पिछले दो बार से कम अंतर वाली रही है। पीएम मोदी ने साल 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट पर 4.79 लाख वोट से जीत हासिल की थी। वहीं साल 2014 में 3.72 लाख वोटों के अंतर से उन्हें जीत हासिल हुई थी। इस तरह तीसरे लोकसभा चुनाव में उनकी लोकप्रियता कुछ कम होती नजर आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button