MI को IPL में मिली पहली जीत, DC को 29 रन से हराया
Mumbai Indians marks its first victory in IPL 2024
MI को IPL के इस सीजन में पहली जीत हासिल हो गई है। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने DC को 29 रन से हरा दिया।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल (IPL) के इस सीजन में पहली जीत नसीब हो गई है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली ये टीम अभी तक खेले गए सभी मैच हारती आ रही थी। वहीं रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए चौथे मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 29 रनों से हराते हुए पहली जीत का जश्न मनाया। इस दौरान टीम की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) को भी स्टेडियम में मौजूद रहीं।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन का टोटल स्कोर बनाया था। जिसका पीछा करते हुए Delhi Capitals आठ विकेट खोकर 20 ओवर में 205 रन बना पाई। बता दें हार्दिक पांड्या सीजन की शुरुआत से मुंबई की कैप्टेंसी को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर रहे हैं। वहीं मैच से एक दिन पहले हार्दिक भोलेनाथ के आशीर्वाद को लेने सोमनाथ मंदिर पहुंचे थे।