GALLERY
CSK vs PBKS: मैच से पहले Dhoni की तस्वीरें वायरल, नेट-प्रेक्टिस के दौरान आए नजर
Mahendra Singh Dhoni photos during net practice
CSK vs PBKS: IPL में पंजाब से मुकाबले से पहले Dhoni की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें नेट-प्रेक्टिस के दौरान की हैं।
CSK vs PBKS: आईपीएल (IPL) 2024 में बुधवार को PBKS और CSK की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं इस मुकाबले से पहले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में धोनी जमकर प्रेक्टिस करते दिखे। वो कभी फुटबॉल खेलते तो कभी क्रिकेट। धोनी की नेट-प्रेक्टिस के दौरान की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा लूट रही हैं। नेट प्रेक्टिस के दौरान Dhoni अपने लुक को लेकर भी खासा चर्चा में हैं। वो अपने लंबे बालों को कभी हाफ पोनी बनाए नजर आए तो कभी उन्हें खोलकर प्रेक्टिस करते देखे गए।