प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच Yuvika chaudhary का रैंप वॉक, नजर हटाना मुश्किल
Yuvika Chaudhary Ramp Walk After Pregnancy Rumours
Yuvika chaudhary प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच अब रैंप पर जलवा दिखाती नजर आईं। उनका ग्लैमरस अंदाज अब इंटरनेट पर चर्चा बटोर रहा है।
टेलीविजन जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika chaudhary) अब रैंप पर जलवा दिखाती नजर आईं। युविका पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में रही हैं। हालांकि युविका और प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने इन खबरों का खंडन किया था। वहीं बीती रात युविका का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला। वो एक फैशन इवेंट में बेहद स्टनिंग अंदाज में दिखीं। उन्होंने स्काई ब्ल्यू कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। इस ग्लिटरी ड्रेस के साथ युविका ने बेस मेकअप लिया था, वो इस मेकअप में बेहद ग्लो कर रही थीं। वो रफ हेयर बन बनाए नजर आईं। युविका का इस लुक से नजर हटा पाना बेहद मुश्किल लगा। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Photo Credit: Yuvika chaudhary Instagram.