Urfi Javed अपने फैशनेबल अंदाज को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने इस बार अपनी ड्रेस से सबको हैरान कर दिया है। उर्फी 100 किलो का गाउन पहने दिखीं।
फैशन इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने फैशन सेंस से सबको हैरान करती नजर आती हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार भी किया है। इस बार उर्फी ने इतनी हैवी ड्रेस पहनी है कि उन्हें ट्रेक में बैठकर आना पड़ा। उनकी ड्रेस का वजन करीब 100 किलो बताया गया है। उर्फी के इस आउटफिट का VIDEO अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उर्फी हर बार की तरह सबको हैरान कर रही हैं। उन्होंने हैवी फ्रिल का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है। इस ब्ल्यू कलर के गाउन में उर्फी बेहद स्टनिंग नजर आईं। उर्फी एक ट्रक में बैठकर आईं। उनके आउटफिट को कई लोगों ने पकड़ रखा था। वहीं उर्फी बताती हैं कि उन्हें कोई रेड कार्पेट में नहीं बुलाता है इसलिए मैं खुद रैड कार्पेट बना लेती हूं।