Met Gala के लिए Urfi Javed की तैयारी, Samantha ने भी की तारीफ
Samantha Ruth Prabhu praised Urfi Javed
Urfi Javed अपने मैजिकल गाउन को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं उनकी तारीफ साउथ एक्ट्रेस Samantha ने भी की है। उर्फी के इस गाउन को लेकर उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है।
सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद (Urfi Javed) अब अपने मैजिकल गाउन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उर्फी आए दिन अपने स्टनिंग अंदाज से लोगों को एंटरटेन करती हैं। वहीं इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि साउथ एक्ट्रेस भी उर्फी की तारीफ करती दिखीं। ये साउथ एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हैं।
समांथा ने सोशल मीडिया के जरिए उर्फी की तारीफ की है। उन्होंने उर्फी के इस मैजिकल गाउन के वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए उनकी प्रशंसा की। वहीं उर्फी ने भी समांथा द्वारा मिले इस रिएक्शन को शेयर कर खुशी जाहिर की है। उर्फी का ये मैजिकल गाउन अब उन्हें चर्चा में ले आया है।
उर्फी जावेद अपने क्रिएटिव आइडियाज से सबको हैरानी में डालती आई हैं। ऐसा ही कुछ उनके मैजिकल गाउन ने किया है। उर्फी ने इस गाउन को पहन लोगों से तारीफ लूट ली है। लोग उनके फैशन सेंस को देख उन्हें Met Gala के लिए तैयार बता रहे हैं। लोगों का मानना है कि उर्फी Met Gala में जाने के सभी गुण रखती हैं।
उर्फी ने अपने इस मैजिकल गाउन को पहन एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो पूरी मशक्कत से इसे पहनती दिखी हैं। बता दें उर्फी के इस गाउन से तितलियां निकलती दिखी हैं। उर्फी ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत दिखी हैं। उन्होंने इसे पहन जब ताली बजाई तो ड्रेस के फूलों से तितलियां उड़ती नजर आईं। उर्फी का ये गाउन देख सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं।