ENTERTAINMENT

Urfi Javed ने फिर ढाया कहर, फैन्स ने की जमकर तारीफ

Urfi Javed Poses In Red Dress

Urfi Javed अब गुलाब के फूलों की तरह नजर आई हैं। वो लाल ड्रेस में कहर ढाती दिखाई दी हैं। उनका ये अंदाज देख फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया संसेशन बन चुकीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अब अपने लेटेस्ट लुक से फैन्स का दिल जीत रही हैं। उर्फी आए दिन कुछ नया करती दिखती हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने एक बार फिर किया है। उर्फी लाल रंग के आउटफिट को पहन किलर पोज देती दिखी हैं।

urfi javed in red gown

उनके लुक में चार चांद गुलाब के फूलों ने लगाए हैं। वो गुलाब के फूलों से खुद को सजाए नजर आई हैं। अब उर्फी का ये लुक फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है।

उर्फी जावेद फैशन के मामले में अच्छे-अच्छे डिजाइनर्स को टक्कर देती हैं। वो आए दिन कुछ क्रिएटिव करती हैं और उन कपड़ों को पहन सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। इस बार उर्फी ने रेड कलर के कट-आउट क्रॉप टॉप के साथ रेड स्लिम फिट स्कर्ट पहनी है। वो बेस मेकअप में हैं। उन्होंने सिर पर गुलाब के फूल लगाए हैं। वो साथ ही गुलाब के फूलों से सजी वेल को पहने दिखीं।

उर्फी का ये अंदाज देख फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। हर कोई उनके कॉन्फीडेंस को लेकर कमेंट करता दिखा। वहीं फैन्स ने कमेंट कर कहा, उर्फी बड़ी-बड़ी हिरोइन्स से ज्यादा अच्छे कपड़े पहनती है। एक फैन ने उर्फी के इस लुक की तारीफ करते हुए कहा ये करने की हिम्मत सिर्फ तुममे है। बता दें उर्फी जावेद का ये अवतार एमटीवी के रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 15 (MTV Splitsvilla X5) में देखने को मिलने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button