GALLERY

1 लाख मोतियों में लिपटीं Shanaya Kapoor, पर्ल लुक ने ढाया कहर

Shanaya Kapoor wrapped in a saree made of 1 lakh pearls

Shanaya Kapoor ने एक बार फिर अपने किलर लुक से कहर ढाया है। इस बार शनाया 1 लाख मोतियों से सजी साड़ी को पहने नजर आईं हैं।

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) एक बार फिर अपने लेटेस्ट लुक को लेकर खबरों में आ गई हैं। शनाया इस बार खूबसूरत सफेद साड़ी में लिपटी नजर आई हैं। शनाया ने फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की सफेद रंग की मोतियों की साड़ी पहनी है। इस साड़ी को बनाने में कुल एक लाख मोतियों का इस्तेमाल किया गया है। शनाया ने साड़ी के साथ मोतियों की बनीं ज्वैलिरी पहनी है। वो बेस मेकअप और टाइट पोनी हेयर लुक में हैं। शनाया ने इस साड़ी को पहनकर बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है। शनाया का ये अंदाज सोशल मीडिया पर कहर ढाता दिख रहा है। देखें तस्वीरें।

Picture Credit: Shanaya Kapoor Instagram.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button