Nalanda University: पीएम मोदी ने किया नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्धाटन
PM Modi Unveils New Nalanda University Campus
Nalanda University: पीएम नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
Nalanda University: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार के राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन किया है। इस खास मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने परिसर के उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित भी किया।
पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बुधवार को बिहार के नालंदा पहुंचे। यहां उन्होंने करीब 20 किलोमीटर में बने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन कर बिहार समेत दुनियाभर के विद्यार्थियों को बड़ी सौगात दी। इस खास मौके पर पीएम मोदी बेहद खुश नजर आए। अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत विदेश मंत्री एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) और 17 देशों के राजदूत शामिल हुए।
इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, ‘नालंदा केवल एक नाम नहीं है। नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है। नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है। नालंदा इस सत्य का उद्घोष है कि आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं’।
बता दें नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास बेहद पुराना है। लगभग 1600 साल पहले नालंदा यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी। यहां देश और विदेश से लोग शिक्षा लेने आते थे। वहीं साल 2016 में, नालंदा के खंडहरों को संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया गया था, इसके बाद विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य 2017 में शुरू किया गया और साल 2024 में अब इसके नए परिसर का उद्घाटन किया गया है।