SC ने गिरफ्तारी के खिलाफ Arvind Kejriwal की याचिका पर ED को भेजा नोटिस
Arvind Kejriwal Gets No Relief From Supreme Court
SC ने शराब नीति घोटाला मामले में Arvind Kejriwal की याचिका पर सुनवाई करते हुए ED को नोटिस भेजा है। उन्होंने 24 अप्रैल से पहले ED से जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की याचिका पर सुनवाई की। केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ SC में याचिका दायर की थी। वहीं इसके तरहत सुप्रीम कोर्ट ने ED से जवाब मांगा है। कोर्ट ने नोटिस भेजकर एजेंसी से 24 अप्रैल या उससे पहले जवाब देने को कहा है।
वहीं केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द रिहाई के लिए अपील की थी। इस पर उनकी अपील को खारिज कर दिया गया। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें चुनाव प्रचार ना करने देने के लिए गिरफ्तार किया गया है। उन्हें 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर अब कोर्ट 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी।