Shanaya Kapoor का बार्बी लुक वायरल, शॉर्ट पिंक ड्रेस में दिखीं बेहद क्यूट
Shanaya Kapoor Barbie Look Goes Viral
Shanaya Kapoor ने बार्बी लुक में फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में वो शॉर्ट पिंक ड्रेस पहन एक से बढ़कर एक पोज देती दिख रही हैं।
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। शनाया अपने लेटेस्ट फोटोशूट में बार्बी अवतार में दिखी हैं। उन्होंने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहन स्टनिंग फोटोशूट करवाया है। शनाया इस शॉर्ट ड्रेस में खूबसूरत गुलाब के फूल बने हुए हैं। इसके साथ शनाया ने मैचिंग हील्स पहनी है। शनाया एक से बढ़कर एक पोज देती दिखी हैं। शनाया बेस मेकअप और हाफ क्लच हेयर लुक में दिखी हैं। शनाया कपूर के इस अंदाज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें शनाया करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म बेधड़क (Bedhadak) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म की घोषणा दो साल पहले हुई थी। अभी तक फिल्म फ्लोर पर नहीं गई है। अपने डेब्यू से पहले ही शनाया सेलेब बन चुकी हैं।
Picture Credit: Shanaya Kapoor Instagram.