बेटी की शादी पर Shatrughan Sinha ने दिया पहला रिएक्शन, बोले अपने काम से मतलब रखें…
Shatrughan Sinha reaction on Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding said Mind Your Own Business
Sonakshi-Zaheer की शादी पर Shatrughan Sinha ने अपना पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। खबरें आ रही हैं कि सोनाक्षी का परिवार इस शादी से खुश नहीं है और पापा शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) इस शादी में शरीक नहीं होंगे। वहीं अब शत्रुघ्न सिन्हा ने सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।
सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से 23 जून को शादी करने जा रही हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी पूरा परिवार इस शादी से नाखुश है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि एक्ट्रेस के पापा शत्रुघ्न सिन्हा शादी में शामिल नहीं होंगे। लेकिन अब पापा सिन्हा ने सभी अटकलों को खामोश कर दिया है। उन्होंने बताया कि वो बेटी की शादी में शामिल होंगे और वो बेहद खुश हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि सोनाक्षी और जहीर की जोड़ी बेहद खूबसूरत लगती है।
राजनेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बेटी की शादी पर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा हमें सोनाक्षी पर गर्व है और वह शादी में उसे आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहेंगे। अभिनेता ने खुद को उनकी ताकत का सबसे मजबूत स्तंभ बताया। सिन्हा ने कहा कि परिवार में किसी तनाव की अफवाह फैलाने वालों को ‘अपने काम से काम रखना’ चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, “मुझे बताओ, ये किसकी जिंदगी है? ये सिर्फ मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की जिंदगी है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं। वो मुझे अपनी ताकत का स्तंभ कहती है। मैं वहां मौजूद रहूंगा।” सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न ने कहा, सच ये है कि मैं अभी भी मुंबई में हूं और बताना चाहता हूं कि मैं यहां ना सिर्फ उसके साथ एक स्तंभ के तौर पर बल्कि एक असली कवच के रूप में मौजूद रहूंगा।
सोनाक्षी और जहीर इकबाल एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और दोनों के बीच के बॉन्ड को बेहद पसंद भी किया जाता रहा है। वहीं इस जोड़ी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, सोनाक्षी और जहीर को साथ में जीवन जीना है। वो दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद प्यारे लगते हैं। इसके आगे उन्होंने मजाकिया अंदाज में अफवाह फैलाने वाले लोगों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा, मैं यहां उन लोगों को अपने सिग्नेचर डायलॉग के साथ खामोश करवाना चाहता हूं। ये आपका बिजनेस नहीं अपने से मतलब रखें।
बता दें सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी। दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी का मन बना लिया है। ये जोड़ी 23 जून को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। ये जोड़ी ऑन स्क्रीन साथ नजर आ चुकी है। दोनों ने फिल्म डबल एक्सएल में काम किया है।