News

Dharmendra Death News: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन

Dharmendra passes away at 89 at his Mumbai residence

Dharmendra Death News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) देओल का निधन हो गया। वो 89 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। धर्मेंद्र का निधन उनके मुंबई स्थित घर पर हुआ। इस दुखद खबर के सामने आते ही बॉलीवुड के गलियारों में दुख की लहर देखी जा रही है।

बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने सोमवार 24 नवंबर को आखिरी सांस ली। अंतिम समय में उनका परिवार उनके साथ था। वहीं खबर मिलते ही फिल्मी जगत उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचा। उनकी दूसरी पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी और बेटी ऐशा देओल को भी अंतिम दर्शन के लिए निवास पर पहुंचते देखा गया।

बता दें धर्मेंद्र पिछले काफी समय से बीमार थे और इस वजह से कई बार उनके निधन की खबरें सामने भी आईं थीं, जिसकी वजह से परिवार खासा नाराज था। 10 नवंबर को धर्मेंद्र की हालात बेहद नाजुक थी, जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्तपताल में भर्ती भी करवाया गया था। हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। हालांकि बाद में धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वो जल्द ही अपकमिंग फिल्म इक्कीस में अभिनय करते देखे जाएंगे। ये फिल्म धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म साबित होगी। 24 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button