क्या आपने देखा Baahubali 3 को ट्रेलर, Rajamouli की फिल्म का हीरो है खास
David Warner joins hands with SS Rajamouli
Baahubali 3 का इंतजार अब खत्म हो गया है। Rajamouli की फिल्म ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस बार फिल्म का हीरो बेहद खास है।
![](https://viral30.com/wp-content/uploads/2024/04/Screenshot-28999.png)
सुपर हिट फिल्म बाहुबली (Baahubali) के तीसरे वर्जन का इंतजार अब खत्म हो गया है। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की इस फिल्म का ट्रेलर अब आ गया है। Baahubali 3 के हीरो क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) हैं, जो बाहुबली अवतार में दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राजामौली और डेविड साथ नजर आए हैं। इसे राजामौली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
दरअसल ये वीडियो एक एड शूट का है। इसमें राजामौली आईपीएल की टिकट मांगते हैं तो वॉर्नर उनसे फिल्म में हीरो होने की बात कहते हैं। वीडियो में डेविड कभी जंगल में युद्ध करते तो कभी नाचते दिखाई देते हैं। वहीं इस एड में वॉर्नर ने बाहुबली फिल्म के कुछ खास सीन को रिक्रिएट किया है। एड बेहद फन्नी है और दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।