POLITICS
Sambit Patra ने PURI में नामांकन से पहले किया Dance, VIDEO
BJP Sambit Patra files his nomination papers for Puri Lok Sabha Seat
Sambit Patra ने आज PURI की लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले वो जमकर Dance करते दिखे।
भाजपा नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने आज ओडिशा (Odisha) के पुरी (PURI) लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान संबित के सपोर्ट में लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं संबित नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले जमकर Dance करते दिखे।
संबित पात्रा ने ढोल नागाड़ों के साथ नामांकन भरने से पहले रोड शो करते दिखे। इस दौरान उन्होंने राह चलती बूढ़ी औरतों के साथ डांस किया। BJP नेता संबित का ये वीडियो ANI के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है। संबित अपनी जीत को लेकर आश्वत दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ पुरी में नहीं बल्कि ओडिशा में भी आने वाली है।