पुणे पोर्श कांड पर बोले Rahul Gandhi, ‘ट्रक ड्राइवर से निबंध क्यों नहीं लिखवाते’
Rahul Gandhi posts Video of Pune Porsche Accident
Rahul Gandhi ने पुणे पोर्श कांड पर पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा ‘ट्रक ड्राइवर से निबंध क्यों नहीं लिखवाते’।
पुणे का पोर्श कांड (Pune Porsche) इन दिनों सुर्खियों में हैं। अब इस कांड पर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बोला कि नरेंद्र मोदी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं जहां न्याय भी दौलत का मोहताज है।
राहुल गांधी ने वीडियो साझा कर बोला, बस ड्राइवर ट्रक ड्राइवर ओला ऊबर ऑटो ड्राइवर अगर गलती से किसी को मार देते हैं तो दस साल की सजा देते हैं और चाभी उठाकर वो फेक देते हैं। मगर अगर अमीर घर का 16-17 साल का बेटा हो। शराब पीकर पोर्श गाड़ी चलाता है और दो इंजीनियर्स की जान ले लेता है तो उसे कहा जाता है कि निबंध लिखो। ये निबंध ट्रक ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर से क्यों नहीं लिखवाते।
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर समाज को दो हिस्सों में बाटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आखिर न्याय सबको एक समान क्यों नहीं। न्याय सबके लिए एक समान होना चाहिए। राहुल गांधी ने जनता से इस वीडियो के जरिए गुहार लगाई कि इसी न्याय के लिए हम लड़ रहे हैं। बता दें पुणे में 17 साल आठ महीने के लड़के ने शराब के नशे में अपनी पोर्श कार से दो लोगों की जान ले ली थी। इस घटना के सामने आने के बाद उसे कोर्ट से जमानत दे दी गई। इस घटना में उसे कोर्ट की तरफ से 300 शब्दों का एक निबंध लिखने की सजा दी गई है। हालांकि इस घटना पर जनता के आक्रोश को देखते हुए लड़के के पिता को अरेस्ट किया गया है।