VIRAL

Rajkot Game Zone Fire: 99 रुपये की स्कीम से गई 33 जानें, बंद करवाए गए ‘गेम जोन’

Rajkot Gaming zone fire Rs 99 scheme led people to death zone

Rajkot Game Zone Fire: राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने की वजह से 33 लोगों की जान चली गई। वहीं इस घटना की मुख्य वजह 99 रुपये की स्कीम है।

Rajkot Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट (Rajkot) में हुए भीषण आग हादसे में अब मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद गेमिंग जोन्स को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं राजकोट में हुए इस हादसे की वजह 99 रुपये की स्कीम को भी बताया जा रहा है।

हादसा राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन (TRP Gaming Zone) का है। यहां गर्मी की छुट्टियों और वीकेंड को देखते हुए गेमिंग जोन के मैनेजमेंट ने एक आकर्षक स्कीम तैयार की थी। यही स्कीम लोगों की मौत बन गई। दरअसल भीड़ को ज्यादा से ज्यादा जुटाने के चक्कर में एंट्री फीस को 500 रुपये से घटाकर 99 रुपये रख दिया था। इस वजह आग लगने के दिन गेमिंग जोन में भारी संख्या में लोग वहां मौजूद थे।

बता दें शनिवार को हुए इस अग्निकांड में करीब 33 लोगों के मारे जाने की खबर है। मारे गए लोगों में करीब 12 बच्चे बताए जा रहे हैं। इस घटना में घायल लोगों का इलाज पास के अस्पतालों में चल रहा है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक, सह मालिक और मैनेजमेंट के साथ करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button