Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने देश के प्रधानमंत्री, ली शपथ
Narendra Modi takes Oath as Prime Minister of India For 3rd time
Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ।
बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में देश और विदेश के तमाम प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी मौजूद रहीं। वहीं इस मौके पर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी पार्टी के भी बड़े नेताओं को देखा गया। सभी पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनने की बधाई देते नजर आए। बता दें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री चुने गए हैं।