CRIME
महिला ने की 5 महीने के बेटे की हत्या, बोली ‘मैंने बाबू को मार दिया’
Mother killed 5 month old son in Basti Uttar Pradesh
बस्ती में एक महिला ने अपने पांच महीने के बेटे को पानी में डूबोकर मार डाला। पति द्वारा पूछताछ करने पर बोली ‘मैंने बाबू को मार डाला है’।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पांच महीने के बेटे की निर्मम हत्या कर दी। महिला ने बेटे को पानी में डूबोकर मार दिया। वहीं जब पति ने उससे पूछताछ की तो महिला बोली कि, ‘मैंने बाबू को मार डाला है‘।
महिला ने कथित तौर पर अपने 5 महीने के बेटे की पानी में डुबोकर मार डाला। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, जब महिला के पति ने उससे बच्चे के बारे में पूछा तो उसने कहा, मैंने बाबू को मार दिया है। छत पर पानी की टंकी में लाश पड़ी है। जाओ निकाल लो। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर ससुराल समेत इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।