इंटरनेट पर छाया 4 साल का क्रिकेटर, Adiyogi हैं King Kohli के फैन
4 Year Old Adiyogi Cricket Practice Videos Goes Viral
क्रिकेट का खुमार इन दिनों सबके सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं इंटरनेट पर एक 4 साल का बच्चा Adiyogi अपने खेल की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है।
क्रिकेट (Cricket) का खुमार इन दिनों सबके सिर चढ़कर बोल रहा है। इसकी वजह इन दिनों चल रहे आईपीएल (IPL 2024) मैच हैं। वहीं अब इंटरनेट पर एक क्रिकेटर चर्चा लूट रहा है। इस क्रिकेटर का नाम एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli), शुबमन गिल (Shubman Gill) या रविंद्र जाडेजा (Ravinder Jadeja) नहीं है, बल्कि इस क्रिकेटर का नाम आदियोगी (Adiyogi) है। ये खिलाड़ी मात्र 4 साल का है और अब अपने खेल से सबको हैरान कर रहा है।
आदियोगी महज 4 साल का है और अभी से हाथ में बल्ला थाम क्रिकेट की सीरियस प्रेक्टिस करता दिखता है। उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। अब आदियोगी के ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा बटोर रहे हैं। इन वीडियोज में ये चार साल का बच्चा अपने पिता के साथ क्रिकेट प्रेक्टिस करता दिख रहा है।
आदियोगी क्रिकेट को लेकर बेहद सीरियस है। उनकी जर्सी का नंबर 360 है। इस जर्सी को पहन आदियोगी क्रिकेट की जोरदार प्रेक्टिस करता है। खेल को लेकर उसके पैशन को देख परिवार का हर सदस्य उसे मदद करता दिखता है। आदियोगी के आईडल की बात करें तो वो क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन हैं।
ये चार साल का बच्चा अपने घर की छत पर क्रिकेट की प्रेक्टिस करता नजर आया है। वो कभी हैंगिंग बॉल से तो कभी फुटबॉल से और कभी टेनिस बॉल से प्रेक्टिस करता नजर आया है। आदियोगी के फुट वर्क और बैटिंग एंगल देख लोग उसे जूनियर विराट कोहली कहते हैं। आदियोगी की मां का सपना बेटे को भारतीय टीम में खेलते हुए देखना है। वहीं बच्चे के फैन पेज पर जुड़े लोगों को भी उम्मीद है कि आदियोगी भविष्य में भारतीय टीम में नजर आएगा। इंस्टाग्राम पर करीब 35 हजार लोग उन्हें फॉलो करते हैं। Video Credit: ADIYOGI360 CRICKETER.