CRIME

IPS Shiladitya Chetia ने पत्नी की मौत के बाद किया सुसाइड

IPS Shiladitya Chetia Shoot Himself Minutes After Wifes Death From Cancer

IPS अधिकारी Shiladitya Chetia ने कैंसर से पत्नी की मौत के बाद खुद की भी जान दे दी। उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गाली मार ली।

आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया (Shiladitya Chetia) ने अपनी पत्नी की मौत के कुछ घंटे बाद खुद की जान ले ली। उन्होंने गुवाहाटी के अस्पताल में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शिलादित्य चेतिया की पत्नी पिछले लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

44 वर्षीय आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया की पत्नी अगामोनी बोरबारुआ कैंसर से जूझ रहीं थीं। शिलादित्य पिछले चार महीने से उनकी देखभाल कर रहे थे। मंगलवार को कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई। वहीं पत्नी की मौत के बाद शिलादित्य बेहद दुखी थे। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ से उन्हें पत्नी के शव के पास अकेले छोड़ने को कहा था। वहीं मानसिक तौर पर बेहद परेशान होने के बाद उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अस्पताल के आईसीयू में ही गोली मारकर अपनी जान दे दी।

शिलादित्य चेतिया असम सरकार के गृह सचिव और साल 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वो पत्नी का गम बर्दाश्त नहीं कर सके और खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह ने मामले पर दुख जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button