Sonakshi-Zaheer की शादी से पहले हुई फैमिली मीटिंग, सामने आई InSide Photo
Inside Photo Of Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Family meeting
Sonakshi और Zaheer की शादी से ठीक पहले दोनों परिवार एक-दूसरे से मुलाकात करते दिखे। इस मुलाकात की InSide Photo सामने आई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी की चर्चा चारों तरफ है। दोनों 23 जून को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं शादी से ठीक पहले दोनों परिवार एक-दूसरे के साथ मुलाकात करते देखे गए। इस मुलाकात के दौरान सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपनी पत्नी पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) के साथ नजर आए। जहीर और सोनाक्षी के परिवारों की इस मुलाकात की एक InSide Photo सामने आई है। इस फोटो में दोनों परिवार बेहद खुश दिख रहे हैं। खास बात ये है कि फोटो कोई और नहीं बल्कि सोनाक्षी क्लिक करती दिखी हैं। उन्होंने इस फैमिली सेल्फी को शेयर करते हुए मैड हाउस कैप्शन दिया है। इससे पहले सोनाक्षी भी जहीर की फैमिली से मुलाकात करती दिखीं थीं। वहीं अब दोनों परिवार की इस मुलाकात ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें बताया जा रहा था कि परिवार इस शादी से खुश नहीं है।