POLITICS

BJP नेता के बेटे ने बूथ से की लाइव स्ट्रीमिंग, हुआ गिरफ्तार

BJP leader son allegedly goes live on Instagram from Dahod Gujarat polling booth

पोलिंग बूथ से लाइव स्ट्रीमिंग करने पर BJP नेता के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ ही पोलिंग एजेंट को भी अरेस्ट किया गया है।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 7 मई को देशभर में हुए तीसरे चरण के मतदान में एक युवक ने पोलिंग बूथ से लाइव स्ट्रीमिंग की है। ये युवक बीजेपी (BJP) नेता का लड़का है और उसने स्ट्रीमिंग के दौरान कहा ‘ये EVM मेरे बाप की है’। अब इस लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पोलिंग एजेंट को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है।

मामला गुजरात के दाहोद (DAHOD) इलाके का बताया जा रहा है। यहां के स्थानीय बीजेपी नेता के लड़के Vijay Bhabhor पर आरोप है कि उसने मतदान के दिन पोलिंग बूथ से सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग की है। लड़के का नाम विजय भाभोर (Vijay Bhabhor) है और वो मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर पहुंच इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग करता दिखा। इस स्ट्रीमिंग के दौरान विजय भाभोर अपने पिता के पद की हनक भी दिखाते नजर आए। उन्होंने लाइव जाकर कहा, ‘ये EVM मेरे बाप की है’।

इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए विजय भाभोर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं उस पोलिंग बूथ पर मैजूद पोलिंग एजेंट को भी अरेस्ट कर लिया गया है। Vijay Bhabhor पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया गया है। बता दें इस बूथ पर दोबारा वोट डाले जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button