VIRAL

Bihar: CM ने दिए स्कूल बंद करने के आदेश, गर्मी के चलते 300 बच्चे हुए बेहोश

Bihar CM Closed Schools Till June 8 Due to Heatwave

Bihar: CM नीतीश कुमार ने बिहार में स्कूल को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। ये फैसला गर्मी के चलते बेहोश होते बच्चों को देखते हुए दिया गया है।

Bihar: देशभर में हीट वेव का कहर देखने को मिल रहा है। बुधवार को दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ गर्मी देखने को मिली। वहीं बुधवार को बिहार (Bihar) में भी गर्मी का असर देखा गया। यहां करीब 300 स्कूली बच्चों के बेहोश होने की खबर सामने आई। वहीं बिहार सरकार ने भीषण गर्मी के चलते स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स को बंद करने का फैसला लिया है।

बुधवार को बेगूसराय और शेखपुरा के स्कूलों में करीब 50 छात्राएं गर्मी की वजह से बेहोश हो गई थीं, जिनमें से कई छात्राओं को हॉस्पिटल में भी भर्ती कराना पड़ा था। वहीं प्रदेशभर में करीब 300 बच्चों के बेहोश होने की खबर मिली, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। प्रदेश में 8 जून तक स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग सेंटर्स और आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।

सीएम नीतीश कुमार ने स्कूलों को 30 मई से 08 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है। बता दें बुधवार को बिहार के 19 जिलों में करीब 300 बच्चों की तबीयत गर्मी की चलते बिगड़ गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंगेर, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय के स्कूलों के बच्चों को बेहोश होने के बाद अस्पताल भर्ती करना पड़ा था। बच्चों को यूं बीमार देख अभिभावक काफी परेशान दिखे थे। वहीं अब जाकर स्कूलों को बंद किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button