In Photos: माता-पिता के गले लग भावुक हुए Arvind Kejriwal
Delhi CM Arvind Kejriwal Reunites with Family
Arvind Kejriwal सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद तिहाड़ से रिहा होते ही माता-पिता से मिलने पहुंचे। इस दौरान वो उन्हें गले लगाकर भावुक नजर आए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अंतरिम जमानत दे दी है। वो 1 जून तक जमानत पर रहने के बाद 2 जून को सरेंडर करेंगे। इस जमानत के मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के खेमे में खुशी का माहौल देखने को मिला। वहीं शुक्रवार देर शाम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा होते ही अपने माता-पिता से मिलने पहुंचे। उनका फूल माला और आरती से जोरदार स्वागत किया गया। केजरीवाल माता-पिता के पैर छूकर आर्शीवाद लेते नजर आए। इसके बाद उन्होंने अपनी मां और पिता को गले लगाया। इस दौरान दिल्ली के सीएम बेहद भावुक दिखे। वहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी उन्हें माला पहनाती नजर आईं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी है कि वो 2 जून को सरेंडर करेंगे। अब जेल से रिहा होते ही केजरीवाल लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) के लिए पार्टी का ताबड़तोड़ प्रचार करते दिखेंगे।