Tamil Nadu: जहरीली शराब पीने से 33 की मौत, 60 की हालत गंभीर
33 Died, 60 in Critical Condition After Drinking Poisonous Liquor in Tamil Nadu
Tamil Nadu: तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 60 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
TamilNadu: तमिलनाडु (Tamil Nadu) से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 33 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी लोगों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।
मामला तमिलनाडु के कल्लाकुरिची (Kallakurichi) जिले का है। यहां जहरीली शराब ने मौत का तांडव मचा रखा है। इस मामले में अब तक करीब 33 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 60 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। मामले में पकड़े गए आरोपी के पास से 200 लीटर जहरीली शराब को बरामद किया गया है। इस शराब में मेथनॉल मिली है।
वहीं इस मामले में कल्लाकुरिचि के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने मरने वालों की संख्या में इजाफा होने के संकेत भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पास के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पकड़े गए 49 वर्षीय अवैध शराब विक्रेता के कन्नुकुट्टी के पास से करीब 200 लीटर अवैध शराब मिली है। इसमें घातक मेथनॉल पाई गई है।