GALLERY
Shanaya Kapoor ने पहनी शिमरी शॉर्ट ड्रेस संग स्टॉकिंग्स, दिखीं बला सी खूबसूरत
Shanaya Kapoor Wearing Stockings with Shimmery Short Dress Looks Super Sexy
Shanaya Kapoor ने शिमरी शॉर्ट ड्रेस के साथ स्टॉकिंग्स पहनकर ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में शनाया बला सी खूबसूरत नजर आई हैं।
बॉलीवुड में अपने एक्टिंग डेब्यू को तरस रही स्टार किड शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) आए दिन अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। शनाया ने अब से कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में शनाया ने ब्ल्यू कलर की शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहनी है। उन्होंने इस ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लैक कलर की सी-थ्रू स्टॉकिंग्स पहनी हैं। शनाया इन तस्वीरों में बला सी खूबसूरत नजर आ रही हैं। बता दें शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बेधड़क (Bedhadak) की अनाउंसमेंट दो साल पहले हुई थी। करण जौहर निर्मित ये फिल्म अभी तक ऑन फ्लोर नहीं गई है।
Photo Credit: Shanaya Kapoor Instagram.