लापता छात्रा इंदौर में मिली, रची थी खुद के अपहरण की साजिश
NEET Aspirant Faked Her Kidnapping traced in Indore
राजस्थान के कोटा से लापता छात्रा इंदौर में मिली। 21 साल की छात्रा ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी। उसने अपने पिता के सामने 30 लाख रुपये की डिमांड की थी। छात्रा का वीडियो काफी वायरल हुआ था।
राजस्थान के कोटा (KOTA) से लापता हुई एक छात्रा (काव्या) को मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से अरेस्ट कर लिया गया है। 21 साल की छात्रा ने 18 मार्च को खुद के अपहरण की साजिश रची थी। छात्रा का एक वीडियो भी सामने आया था। उसने अपने पिता से फिरौती के तौर पर 30 लाख रुपये की डिमांड की थी। वहीं अब उस छात्रा को उसकी एक सहेली के साथ पुलिस ने पकड़ लिया है।
छात्रा कोटा में NEET की तैयारी कर रही थी। उसे विदेश घूमने के लिए रुपये चाहिए थे। इसके लिए उसने किडनैपिंग का झूठा जाल रचा। छात्रा ने एक वीडियो के जरिए पिता से फिरौती मांगी थी। वीडियो में वो खुद को रस्सी से जकड़े हुए थी और खुद को बचाने के लिए बोल रही थी। वहीं अब उसे पुलिस ने ढूंढ निकाला है।