17 भाई-बहनों ने की एक ही मंडप में शादी
बीकानेर (Bikaner Marriage) में सामूहिक शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 17 भाई-बहनों ने एक ही दिन शादी कर चर्चा लूटी है। शादी का निमंत्रण पत्र भी एक ही छापा गया था। इस शादी में पूरा गांव पहुंचा।
राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner Marriage) शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 17 भाई-बहनों ने एक ही दिन शादी करके सुर्खियां लूटी हैं। मंगलवार को सभी ने सामूहिक विवाह के तौर पर एक साथ एक मंडप में शादी की है। इस शादी की चर्चा अब जमकर हो रही है। शादी में पूरा गांव पहुंचा।
बीकानेर में हुई इस अनोखी शादी की चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है। 17 भाई-बहनों की शादी का एक ही निमंत्रण पत्र छपवाया गया है। ये निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां संयुक्त परिवार में रहने वाले पांच भाईयों की 12 बेटियां और 5 बेटे हैं। इन सभी की एक ही दिन शादी की गई है।