Rajasthan: करंट लगने से दूल्हे की मौत, हल्दी की रस्म में हुआ हादसा
Groom died on Haldi Celebration in Rajasthan Kota
Rajasthan में दूल्हे की करंट लगने से मौत हो गई। ये हादसा शादी से पहले हल्दी की रस्म के दौरान हुआ। कोटा के होटल में हुई थी रस्म।
शादी से कुछ घंटे पहले ही करंट लगने से दूल्हे की मौत हो गई है। मामला राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) का है, जहां 29 साल के सूरज सक्सेना (Suraj Saxena) की शादी से पहले हल्दी की रस्म चल रही थी। वहीं इसी रस्म के दौरान सूरज की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया।
शादी के दिन हुई इस घटना से परिजन आहत हैं। वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने बताया कि एक होटल में दूल्हे की हल्दी की रस्म के दौरान ये घटना हुई। परिवार ने बताया कि हल्दी की रस्म के दौरान, सूरज स्विमिंग पूल की ओर गया था। यहां उन्होंने लोहे का खंभा पकड़ा, जिससे उन्हें करंट लग गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।