Shivangi Joshi Birthday: 26 की हुईं Shivangi, BF Kushal ने फोटो शेयर कर लिखा रोमांटिक नोट
Shivangi Joshi Birthday actress turns 26 BF Kushal Tandon shares photo
Shivangi Joshi 18 मई को 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके BF Kushal ने एक फोटो शेयर कर रोमांटिक नोट लिखा है।
Shivangi Joshi Birthday: टीवी जगत की पॉपुलर स्टार शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) 18 मई यानी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वो अब 26 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर उन्हें टीवी स्टार्स के साथ-साथ करीबी लोगों ने बर्थडे की बधाई दी है। वहीं शिवांगी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी शिवांगी को बर्थडे की शुभकामना दी। कुशाल ने शिवांगी के लिए सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक नोट शेयर कर अपने रिलेशन पर मुहर लगाई है।
शिवांगी के बर्थडे के मौके पर कुशाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने शिवांगी के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी खूबसूरत, आज मैं आपको और आपके अविश्वसनीय व्यक्तित्व को सेलिब्रेट कर रहा हूं। आप बहुत दयालु हैं, आप बहुत कोमल हैं, आप इतनी केयरिंग हैं, आप बहुत मजाकिया हैं, आप वह सब कुछ हैं जो एक लड़की में होना चाहिए, और मैं आपको अपने जीवन में पाकर बहुत आभारी हूं। साथ में कई और जन्मदिनों को सेलिब्रेट करेंगे और खूबसूरत यादें बनाएंगे।
शिवांगी और कुशाल टंडन टीवी शो बरसातें (Barsatien) में साथ नजर आए थे। इस शो के सेट पर ही दोनों के बीच करीबियां बढ़ीं। आए दिन दोनों के अफेयर की चर्चा होती रहती है। हालांकि दोनों इन खबरों का खंडन करते रहे हैं। हाल ही में शिवांगी और कुशाल टंडन को थाईलैंड में साथ वेकेशन मनाते हुए स्पॉट किया गया था। इस दौरान दोनों एक साथ बॉक्सिंग मैच देखते हुए स्पॉट हुए थे। इन दोनों की इंगेजमेंट की खबरें भी आ चुकी हैं।