GALLERY

Radhika Merchant का Haldi Look हुआ OUT, फूलों का दुपट्टा पहने आईं नजर

Radhika Merchant Haldi look is out, seen wearing a floral scarf

Radhika Merchant का Haldi Look आखिरकार OUT हो गया है। अपने हल्दी फंक्शन में राधिका फूलों का दुपट्टा पहने नजर आईं हैं।

अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी की चर्चा चारों तरफ हैं। ये जोड़ी 12 जुलाई को एक-दूसरे से शादी करने जा रही है। वहीं बीती शाम राधिका की हल्दी सेरेमनी रखी गई। वहीं अब राधिका का Haldi Look आखिरकार OUT हो गया है। राधिका अपने हल्दी फंक्शन में बेहद खूबसूरत नजर आई हैं। उन्होंने येलो कलर का लहंगा पहना है। इस लुक की हाईलाइट दुपट्टा था। राधिका के खूबसूरत लहंगे के साथ फूलों का दुपट्टा बनाया गया था। इस दुपट्टे को पहने राधिका बेहद स्टनिंग नजर आईं। उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। वो बेस मेकअप और खुले बालों में दिखीं। राधिका ने इस इवेंट के लिए फूलों के बनी ज्वैलिरी पहनी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button