Haryana Bus Accident: स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, प्रिंसिपल अरेस्ट
Haryana Road Accident 6 Children Dead
Haryana Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक स्कूल बस के पलटने की वजह से 6 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 3 बच्चों की हालत अभी गंभीर है और 25 बच्चों को चोट आई है। इस मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल को अरेस्ट कर लिया है।
Haryana Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) जिले में ईद के दिन एक दर्दनाक हादसे में 6 स्कूली बच्चों की जान चली गई। वहीं इस हादसे में अभी 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं 25 से ज्यादा बच्चों को चोट आई है। ये हादसा स्कूल की बस के पलटने की वजह से हुआ। पुलिस ने घटना की खबर मिलते ही स्कूल की प्रिंसिपल को अरेस्ट कर लिया है।
घटना के बाद आ रही खबरों की मानें तो ये हादसा बस के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है। वो शराब के नशे में था। वहीं घटना के बाद स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ये स्कूल छुट्टी के दिन भी खोला गया था। वहीं घटना के बाद स्कूल की प्रिंसिपल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। साथ ही GLP स्कूल की मान्यता को निरस्त करने की बात भी सामने आई है।