Hathras Accident: हाथरस सत्संग में भगदड़, 107 की मौत
Hathras Accident: Stampede in Hathras Satsang, 107 killed
Hathras Accident: हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 107 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Hathras Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में हुए दर्दनाक हादसे में 107 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। ये हादसा एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने की वजह से हुआ। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भगदड़ में मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।
हादसा हाथरस स्थित रतिभानपुर का है। यहां सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से 107 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में 70 के करीब लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। जिला अधिकारी के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
रतिभानपुर में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। इस सत्संग में करीब 10 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। वहीं सत्संग खत्म होने के दौरान ही लोगों में अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में लोग अपनी-अपनी जान बचाने की कोशिश में एक-दूसरे को कुचलते चले गए।
खबरों की मानें तो सत्संग में किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी थी। यही वजह थी कि लोग वहां से जल्द से जल्द निकलना चाहते थे। सत्संग की जगह से निकलने वाला गेट इतना संकरा था कि लोग निकल ही नहीं सके और एक-दूसरे को कुचलते रहे। इस दर्दनाक घटना में मारे गए लोगों की लाशे ढेर की तरह नजर आईं। वहीं घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। बता दें इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं।