Urfi Javed ने EID पर पहनी Silicone Dress, बोलीं ‘तुम्हें पहना दूंगी’
Urfi Javed in Silicone Dress
Urfi Javed एक बार फिर हटके अंदाज में नजर आई हैं। उन्होंने EID के खास मौके पर Silicone Dress पहन सबको हैरान कर दिया है। यही नहीं उर्फी इस अंदाज में फोटोग्राफर्स से मस्ती करती दिखीं।
सोशल मीडिया संसेशन बन चुकीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने हटके अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बीच उर्फी का लेटेस्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी वजह उनका लेटेस्ट आउटफिट है, जो सबको हैरान कर रहा है। उसे देख ऐसा लग रहा है जैसे उर्फी बर्फ की ड्रेस पहने हुए हैं। दरअसल उर्फी की ये ड्रेस सिलिकॉन (Silicone Dress) से बनाई गई है।
उर्फी EID के खास मौके पर मुंबई के बांद्रा इलाके में नजर आईं। वो सिलिकॉन ड्रेस पहन एक डॉल की तरह लग रही हैं। उर्फी का हेयर लुक और मेकअप भी आउटफिट के साथ सूट कर रहा है। वहीं सामने आए वीडियो में उर्फी वहां मौदूज फोटोग्राफर्स से मस्ती करती दिखीं। उर्फी पोज देने के बाद अपने आउटफिट के बारे में बात करती हैं। इस दौरान फोटोग्राफर उनसे कहता है कि ऐसी ड्रेस तो सिर्फ आप पहन सकती हैं। वहीं उर्फी पलटकर मस्तीभरे अंदाज में कहती हैं कि ज्यादा मत बोलो वरना तुम्हें पहना दूंगी। बता दें उर्फी अपने हटके फैशन सेंस की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर लगातार रहती हैं लेकिन उनके आइडियाज बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स के होश उड़ाने वाले होते हैं।