SPORTS

Hardik Pandya ने शेयर की तस्वीरें, तलाक की खबरों के बाद थे लापता

Hardik Pandya Shares First Post After Rumours of Divorce With Natasha Stankovic

Hardik Pandya पत्नी Natasha Stankovic संग अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहने के बाद से गायब थे। वहीं अब उन्होंने अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं।

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आए दिन लाइमलाइट में रहते हैं। जहां पहले IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। वहीं टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भी हार्दिक को आलोचना झेलनी पड़ी। इसके बाद से हार्दिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) संग तलाक की खबरों को लेकर हैडलाइन्स का हिस्सा बनने के बाद से हार्दिक गायब थे। वहीं अब उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के कप्तान हैं तो हार्दिक टीम के वाइस कैप्टन हैं। IPL के बाद से हार्दिक गायब थे। यहां तक की वो टीम इंडिया के साथ अमेरिका के लिए रवाना भी नहीं हुए थे। इस बीच उनके गायब होने की खबरें तेज हो गई थीं। वहीं अब हार्दिक ने अपने कुछ फोटो शेयर की हैं।

उन्होंने अपने प्रेक्टिस सेशन के दौरान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की हैं। हार्दिक की इन फोटोज के मुताबिक उन्होंने टीम इंडिया को अमेरिका में ज्वाइन कर लिया है। इन फोटोज को शेयर कर हार्दिक ने लिखा, नेशनल ड्यूटी पर। इसमें हार्दिक सभी सदस्यों के साथ प्रेक्टिस करते दिख रहे हैं।

बता दें हार्दिक पांड्या इन दिनों तलाक की खबरों को लेकर खासा चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक और नताशा पिछले काफी समय से एक-दूसरे से दूर हैं। वहीं नताशा आईपीएल के एक भी मैच में हार्दिक के साथ नजर नहीं आई थीं। इसके बाद से दोनों के अलग होने की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button